Sun, 22Jan 2017
कहीं बैंड बाजा बज रहे थे तो कहीं नशा मुक्त बिहार बनाने का संदेश लेकर कतारबद्ध बच्चे दिख रहे थे। बुजुर्ग से लेकर महिलाएं, जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकारी कर्मचारी, युवा से लेकर बच्चे, हर किसी में जबरदस्त उत्साह था। शनिवार की सुबह मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोगों का कारवां सड़कों निकल पड़ा था। दिन दस बजते-बजते शहर से लेकर जिले के हर प्रखंड तथा गांवों से होकर गुजरने वाली सड़कें पर लोगों की कतारें लग चुकी थी। दिन 12.30 बजे जिला प्रभारी मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद जनक राम, विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय, जिलाधिकारी राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने डीएम आवास के पास पौधरोपण कर किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने गुब्बार उड़े कर नशे के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके के साथ ही जिले में एक ऐसा रिकार्ड बन गया जो शायद ही कभी टूटे। पूरे जिले में तीन 353 किलोमीटर लंबी बनी मानव श्रृंखला में साढ़े आठ लाख लोग शामिल हुए। इस मानव श्रृंखला में शामिल लाखों लोगों ने एक दूसरे से हाथ से हाथ मिला कर नशे को ना बोला।
मानव श्रृंखला से आपस में जुड़े सभी प्रखंड
शनिवार को मानव श्रृंखला से शहर से लेकर सभी प्रखंड आपस में जोड़े गए। शहर में अरार मोड़ से लेकर थावे रोड, अंबेडकर चौक से लेकर बंजारी मोड़, डाकघर चौक से कलेक्ट्रेट पथ व मौनिया चौक, मौनिया चौक से हजियापुर मोड तक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मानव श्रृंखला में सभी बिहार विकास विद्यालय सहित सभी निजी तथा सरकारी स्कूल केच् बच्चे शामिल हुए। इसके साथ ही एनसीसी कैडेट, आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, सेविका, सहायिकाएं, शिक्षक तथा सभी विभागों के कर्मी शामिल हुए। जगह-जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पदाधिकारी व्यवस्था की देखरेख में सक्रिय रहे। शहरी क्षेत्र के साथ ही बथना कुट्टी से लेकर डुमरिया पुल तक एनएच 28 पर मानव श्रृंखला बनाई गई। शहर के थावे रोड से थावे होते हुए मीरगंज, यादोपुर से मंगलपुर पुल, झझवा से महम्मदपुर, बरौली से बढ़ेया व मिर्जापुर से एनएच 28 तक, मांझा बाजार से भड़कुइयां एनएच 28 तक, सासामुसा से कोटनरहवां एनएच 28 तक , सासामुसा एनएच से बघउच होते हुए उचकागांव प्रखंड तक, सेमरा मोड से कोटनरहवां एनएच तक, मीरगंज एनएच 85 से हथुआ, भोरे व पगरा तक, बडकागांव से सबेया व मरछिया देवी चौक, हथुआ, सबेया व लाइन बाजार तक तथा मझवलिया, कटेया, पकहां व जमुनहां पथ को मानव श्रृंखला बनाकर जोड़ा गया।
जगह जगह बनाए गए मेडिकल कैंप
मानव श्रृंखला को लेकर शहर से लेकर सभी पथ के किनारे जगह- जगह मेडिकल कैंप लगाए गए। प्रत्येक मेडिकल कैंप में एक चिकित्सक, दो एएनएच व स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए। इस दौरान एंबुलेंस भी तैयार रही। किसी भी घटना के समय तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात रही।
पानी की भी रही व्यवस्था
मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले लोगों को पानी पिलाने की भी व्यवस्था रही। इसके साथ ही कई इलाकों में युवा तथा समाजसेवियों ने मानव श्रृंखला में शामिल लोगों को पानी उपलब्ध कराया। शहर के जंगलिया मोड पर समाजसेविओं ने मानव श्रृंखला मेंच्शामिल बच्चों के बीच फल का वितरण किया।
लगाए गए 50 हजार पौधे
मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान जिले में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद जनक राम, विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय ने डीएम आवास के समीप पौधरोपण किया। मांझा में शिक्षा विभाग उप निदेशक रामानंद प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ¨वदेश्वरी प्रसाद, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, डीपीओ मनोज कुमार ने पौधे लगाए।इस दौरान चार हजार पौधे लगाए गए। एनडीसी राजीव रंजन ने बताया कि मानव श्रृंखला के दौरान जिले में पौधरोपण कार्यक्रम भी चलाया गया। इस दौरान पूरे जिले में पचास हजार पौधे लगाए गए।
मानव श्रृंखला में बेहोश हुईं छह छात्र छात्राएं
मानव श्रृंखला में शामिल छह छात्र- छात्राएं अलग-अलग स्थानों पर चक्कर आने के कारण बेहोश हो गई। बताया जाता है कि शहर के बंजारी मोड पर नजमा खातून, जंगलिया मोड़ पर चंदन कुमार, कोन्हवां मोड पर रुक्साना खातून व राजकुमार सहित विभिन्न स्थान पर छह छात्र छात्राएं बेहोश हो गई। इन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।