Mon, 30 May 2016
मतगणना के बाद दो मत से हारे गए मुखिया पद के एक प्रत्याशी के समर्थक सोमवार की शाम सड़क पर उतर आए। समर्थकों ने मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप एनएच 85 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे फिर से मतों की गणना कराने की मांग कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक समर्थकों का प्रदर्शन जारी था। पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें समझा बुझा रही थी। बताया जाता है कि हथुआ प्रखंड के मटिहानी नैन पंचायत की मतगणना का काम सोमवार को संपन्न हो गया। मतगणना के बाद मुखिया पद के प्रत्याशी अरुण सिंह दो मत से हार गए। उन्होंने रीकाउंटिंग की मांग किया। उनका आरोप था कि मांग के बाद भी रीकाउंटिंग नहीं कराई गई। इस मामले की जानकारी होने पर उग्र समर्थक सड़क पर उतर आए। समर्थकों ने मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप एनएच 85 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे समाचार लिखे जाने तक समर्थकों का प्रदर्शन जारी था। पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें समझा बुझा रही थी।