गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचंक गाँव में बीती
रात रोजगार सेवक ने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर
ली.
बताया जाता है की जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचंक गाँव
निवासी महेश प्रसाद का 38 वर्सिय पुत्र धनंजय कुमार जो की
पंचायत गारंटी योजना के पी आर एस के पद पर पिछले 15 वर्षो से
कार्यरत थे. धनंजय के दो बच्चे थे एक 5 वर्षीय पुत्र सुदासु कुमार एवं
एक 2 वर्षीय पुत्री हर्षिता कुमारी. हमेशा की तरह बीती शाम
धनंजय थके हुए पंचायत कार्यालय से घर पहुचे. परिजनो की माने तो
वो काफ़ी परेशान दिख रहे थे. घर पहुचने के बाद रात में बाद वो
अपने कमरे में जा कर उन्होंने फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली.
घर वालो को जब इस घटना का पता चला तो सभी लोग सदमे में
चले गए एवं पुरे घर में मातम छा गया. वही पत्नी का रो-रो कर बुरा
हाल बना हुआ है. मृत धनंजय की पत्नी का आरोप है की उनके पति
पर उच्च पदाधिकारियों द्वारा कार्य का काफ़ी दबाव रहता
था जिसके वजह से धनंजय अक्सर तनाव में रहते थे. इन्ही सभी तनाव
की वजह से धनंजय ने आत्महत्या कर ली है.
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुच शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुआ मामले की हर पहलुओ
पर जांच कर रही है.
रात रोजगार सेवक ने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर
ली.
बताया जाता है की जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचंक गाँव
निवासी महेश प्रसाद का 38 वर्सिय पुत्र धनंजय कुमार जो की
पंचायत गारंटी योजना के पी आर एस के पद पर पिछले 15 वर्षो से
कार्यरत थे. धनंजय के दो बच्चे थे एक 5 वर्षीय पुत्र सुदासु कुमार एवं
एक 2 वर्षीय पुत्री हर्षिता कुमारी. हमेशा की तरह बीती शाम
धनंजय थके हुए पंचायत कार्यालय से घर पहुचे. परिजनो की माने तो
वो काफ़ी परेशान दिख रहे थे. घर पहुचने के बाद रात में बाद वो
अपने कमरे में जा कर उन्होंने फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली.
घर वालो को जब इस घटना का पता चला तो सभी लोग सदमे में
चले गए एवं पुरे घर में मातम छा गया. वही पत्नी का रो-रो कर बुरा
हाल बना हुआ है. मृत धनंजय की पत्नी का आरोप है की उनके पति
पर उच्च पदाधिकारियों द्वारा कार्य का काफ़ी दबाव रहता
था जिसके वजह से धनंजय अक्सर तनाव में रहते थे. इन्ही सभी तनाव
की वजह से धनंजय ने आत्महत्या कर ली है.
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुच शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुआ मामले की हर पहलुओ
पर जांच कर रही है.