व्यवसायी के घर लगी भीषण आग, आठ झुलसे

सोमवार की तड़के करीब तीन बजे कटेया बाजार के बड़े हार्डवेयर व्यवसायी पप्पू बरनवाल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान सह आवास में अचानक आग लग जाने से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग से झुलसे सभी लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी ¨चताजनक हालत को देखकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। आग लगने की घटना के बाद बाजार में घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही। अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने करीब सात घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कटेया नगर के शिव मंदिर चौक के पास स्थित पप्पू बरनवाल की प्रमुख हार्डवेयर दुकान लोहिया ट्रेडर्स के मालिक रविवार की रात्रि अपनी दुकान को बंद करने के बाद देर रात पूरे परिवार के साथ दुकान के ऊपरी मंजिल पर सोने के लिए चले गए। इसी बीच सोमवार की तड़के करीब तीन बजे अचानक बिजली के शार्ट सर्किट ने उनकी दुकान में आग लग गई। आग लगने की भनक मिलने के बाद दुकान मालिक पप्पू बरनवाल ने इस घटना की सूचना आस-पास के लोगों को फोन कर दी। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग उनकी दुकान सह आवास के समीप जमा हो गए तथा काफी परिश्रम के बाद घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला तथा आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। आग बुझाने के चक्कर में आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए। आग में झुलसे लोगों में योगेंद्र गुप्त, नवल किशोर प्रसाद, विजय वर्णवाल, पप्पू बरनवाल, पल्लवी देवी, आयुष बरनवाल, डब्ब्लु बरनवाल तथा बबलू बरनवाल शामिल हैं। आस-पास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने आग में झुलसे सभी लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर आग पर काबू पाने के लिए नगर के लोगों एवं स्थानीय प्रशासन के माध्यम से फायर बिग्रेड को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन-तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। करीब सात घंटे के बाद आग को बाहर फैलने से रोकने में अग्निशमन विभाग की गाड़ियां सफल हुई। आग लगने की सूचना के बाद पप्पू बरनवाल की दुकान के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने की इस घटना में व्यवसायी के घर में रखे गए नगदी व आभूषण सहित एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कटेया धनंजय कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार राय, जिला परिषद गोपालगंज के उपाध्यक्ष अमित कुमार राय जिला पार्षद मुकुल राय सहित कई गणमान्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

चारों ओर दिखा धुआं ही धुआं
 आग लगने की घटना के बाद कटेया बाजार में तड़के चारों ओर धुआं ही धुआं दिखा। धुआं की स्थिति बाजार में यह थी कि इसके कारण सड़क दिखना भी मुश्किल हो गया था। बावजूद इसके स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहे।

खाली कराई गई आसपास की दुकानें
 तड़के आग लगने के बाद पप्पू बरनवाल की दुकान के आसपास की दुकानों व घरों को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया। आसपास के घर व दुकान के लोगों ने खुद ही दुकान को खाली कर देने में ही भलाई समझी। दुकानों को खाली कराने व आग लगने की घटना के बीच पूरे बाजार में सुबह पांच बजे से दोपहर बाद तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

Ads:






Ads Enquiry