Fri, 26 May 2017 03:03 AM (IST)
कटेया थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में ताड़ के पेड़ के पास बोलेरो रोकने से नाराज कुछ लोगों ने बोलेरो चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर बोलेरो मालिक के आवेदन पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि जयपुर गांव निवासी सलीम मियां की बोलेरो इसी गांव का निवासी कलीमुद्दिन चलाता है। चालक कलीमुद्दिन बोलेरो लेकर तकिया से कंचनपुर होते हुए अपने गांव आ रहा था। इस बीच उसने एक ताड़ के पेड़ के समीप बोलेरो रोक दिया। जिससे आक्रोशित कुछ लोगों ने चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर बोलेरो मालिक ने कंचनपुर गांव निवासी हरी चौधरी सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि चालक तेजी से बोलेरो चला रहा था। जिससे एक भैंस को ठोकर लग गया तथा एक खाट टूट गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो रोक कर चालक को समझाना चाहा तो वह उनसे उलझ गया तथा मारपीट पर उतारू हो गया।