Fri, 26 May 2017 03:03 AM (IST)
मांझागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर आकिलटोला गाव से एक युवक का फिरौती की नीयत से अपहरण कर लिया गया। युवक के अपहरण के बाद उसके परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपये फिरौती मांगे जाने के बाद घटना की थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार देवापुर आकिल टोला गांव के अर्जून सिंह का पुत्र अभय कुमार सिंह ऑटो चलाने का कार्य करता था। तीन दिनों पूर्व वह अचानक घर से गायब हो गया। परिवार के लोगों ने गायब अभय कुमार सिंह की खोजबीन शुरू की। अभी उसके बारे में परिवार के लोगों को कोई सुराग मिला भी नहीं था कि मोबाइल पर फोन कर अपराधियों ने अभय को मुक्त करने के बदले पांच लाख रुपये फिरौती की मांग कर दी। फिरौती मांगने के बाद परिवार के लोगों ने घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस संबध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया की परिजनों के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।