तकिया बनकटा में मांस विक्रेता को लाठी से पीटा

Fri, 26 May 2017 03:03 AM (IST)
नगर थाना क्षेत्र के तकिया बनकट गांव में कुछ लोगों ने एक मांस विक्रेता को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि तकिया बनकट गांव निवासी मोहम्मद अफताब की अपने गांव के समीप ही मीट की दुकान है। गुरुवार की सुबह ये अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए तथा दुकानदार को लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। इस घटना को लेकर घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry