Fri, 26 May 2017 03:03 AM (IST)
दहेज में दो लाख रुपये नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर शादी के 22 साल बाद एक महिला को उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल से निकाले जाने के बाद महिला ने इस संबंध में फुलवरिया थाने में पति के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार रुखसाना खातून की शादी वर्ष 1994 में फुलवरिया थाना क्षेत्र के पकौली नारायण गांव के मोहम्मद कलाम के साथ हुई। शादी के बाद ससुराल जाने पर रुखसाना को उसके पति ने शुरुआत में दो-तीन साल तक ठीक से रखा। इसके बाद उसके पति ने उसे दहेज में दो लाख रुपये नकदी तथा जेवर मायके से मांगकर लाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया। कुछ समय तक वह अपने पति की प्रताड़ना को सहती रही। बावजूद इसके पति का सितम कम नहीं हुआ। महिला ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि इस बात की सूचना उसने अपने भाई को दी। उसके भाई ने पति मोहम्मद कलाम को पचास हजार रुपये नकदी देकर विवाद शांत कराने का प्रयास किया। पैसा लेने के बाद मोहम्मद कलाम ने उसे कुछ दिन और ठीक से रखा। लेकिन बाद में मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी में रुखसाना खातून ने अपने पति मोहम्मद कलाम को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।