थावे दुर्गा मंदिर परिसर में बना सूबे का पहला हेरिटेज होटल में अब सैलानियों के लिए खुल गया है। सोमवार को दुर्गा मंदिर परिसर स्थित हथुआ राज के पुराने किले को तब्दील कर बनाए गए पल्लवी इंटर नेशनल होटल का उदघाटन हथुआ राज के महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही तथा महारानी पूनम साही ने दीप प्रज्जवलित करने के बाद फीता काटकर किया। यह हेरिटेज होटल सभी सुविधाओं से लैस है।
बताया जाता है कि 422 वर्ष पूर्व थावे मंदिर परिसर में हथुआ राज परिवार ने आलीशान महल बनाया था । अब इस महल को नए रंग रूप दे कर पल्लवी इंटरनेशनल होटल में तब्दील कर दिया गया है । यह होटल पर्यटकों के सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। इस होटल में सब से खास बात यह है कि राजसी ठाट बाट सहित सभी सुविधाएं मिलेंगी। यह होटल सीसी कैमरे से लैस है ।प्रत्येक कमरे में सीसी कैमरे सहित एलसीडी तथा टेली़फोन आदि की सुविधा मिलेगी। इस हेरिटेज होटन में सिंगल बेड के दो ,डबल बेड के आठ और ट्रिपल बेड के तीन कमरे सहित अन्य कमरे हैं। इस के साथ ही इस होटल में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था है। हथुआ महाराजा बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही ने बताया कि हथुआ राज के 95 वें राजा महाराज युवराज साही ने 1695 में इस महल को बनाया था । 422 वर्ष पुराने इस आलीशान महल की अलग पहचान है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए थावे में पहला हेरिटेज पल्लवी इंटरनेशनल होटल खोला गया है ।