मीरगंज नगर के मरछिया देवी चौक के समीप रविवार की रात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी व्यवसायी के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। हाथ में गोली लगने से घायल व्यवसायी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां से व्यवसायी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल व्यवसायी का बयान दर्ज कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज नगर के चौक निवासी राकेश कुमार केसरी की नगर के ही मरछिया देवी चौक के समीप जूता-चप्पल की दुकान है। रविवार की रात दस बजे व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी वहां पहुंच गए तथा राकेश कुमार केसरी से गाली गलौज करने लगे। व्यवसायी ने गाली गलौज का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे हाथ में गोली लगने से व्यवसायी घायल हो गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से चलते बने। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में व्यवसायी का फर्द बयान दर्ज किया। इस संबंध में मीरगंज थाना के दारोगा निर्भय कुमार ने बताया कि व्यवसायी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।