Gopalganj News: पानी में सड़क, अंदाज लगाकर चल रहे राहगीर

Mon, 30 May 2016

सड़क की दशा तो पहले से ही काफी खराब थी। अब बारिश के बाद एनएच 28 से प्रखंड मुख्यालय होते हुए बरौली तक जाने वाली सड़क पानी में गुम हो गई है। तालाब में तब्दील इस सड़क से राहगीर अंदाज लगाकर ही गुजरते हैं। अंदाज अलग निकलने पर रोज राहगीर गिरकर घायल होते रहते हैं। सड़क की इस दशा से कहीं मानसून सक्रिय होने पर इस पर आवागमन पूरी तरफ से ठप न हो जाए, इस आशंका से लोग परेशान हैं। इस इलाके के लोग बताते हैं कि इस सड़क की दशा काफी समय से बदहाल बनी हुई है। इसकी दशा सुधारने के लिए कई बार आंदोलन किया गया। लोकसभा चुनाव तथा उसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान भी सड़क की दशा सुधारने के लिए सड़क जाम किया गया। लोग बताते हैं कि उस समय जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारियों ने सड़क का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया, लेकिन जीर्णोद्धार कराने की दिशा में आज तक पहल नहीं की गई। ऐसे में गड्ढे से पटी यह सड़क इस सीजन की पहली बारिश में ही पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। पानी में पूरी तरह से डूब चुकी इस सड़क पर अब चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में इस सड़क पर रोज हादसे हो रहे हैं। सड़क की ऐसी स्थिति से मानसून शुरू होने पर आवागमन पूरी तरफ से ठप हो जाने की आशंका साफ दिखने लगी है। ऐसी स्थिति से ग्रामीणों में रोष व्याप्त होने लगा है। इस इलाके के ग्रामीणो ने कहा कि अगर सड़क की दशा सुधारने के लिए पहल नहीं की गई तो वे लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry