Gopalganj. News: अब उतार रहे हार का गुस्सा, जाम की नाली

Tue, 31 May 2016 
 किसी भी चुनाव में हार-जीत तो लगी ही रहती है। कोई जीतता है तो कई को हार का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रखंड के जमसड़ पंचायत में एक मुखिया पद के प्रत्याशी का हार जाना इस पंचायत के डोरापुर गांव के ग्रामीणों पर भारी पड़ रहा है। महिला मुखिया प्रत्याशी के हार जाने से नाराज उनके परिजनों ने अपने घर के पास नाली में मिट्टी डाल कर उसे बंद कर दिया है। अब सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इस बीच हुई बारिश से सड़क ही हालत और बदतर हो गई है। ऐसी स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों से आवेदन मिलने के बाद सीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
डोरापुर ग्रामीणों ने बताया कि जमसड़ पंचायत में मुखिया पद पर उनके गांव की निवासी सुनीता कुमारी भी प्रत्याशी थीं, लेकिन बसंती देवी ने उनको हरा दिया।
Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry