खनन टास्क फोर्स की बैठक के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने डिफाल्टी ईंट भट्ठों को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया। उन्होंने सात दिनों के अंदर ऐसे ईंट भट्ठों को ध्वस्त करने की कवायद पूर्ण करने का आदेश जारी किया।
शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान खनन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने खनन विभाग को कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किया। खनन पदाधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि शुक्रवार को बालू लाद कर ले जाए जा रहे कुल नौ वाहन को पकड़ा गया। इनमें से चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने खनन पदाधिकारी को अवैध तरीके से बालू लदे ट्रकों की धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया। साथ ही चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले वाहनों के लिए खनन विभाग की नवीनतम सूचना को फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। बैठक में एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी के अलावा मोटर यान निरीक्षक, खान निरीक्षक तथा रेंजर मौजूद थे।