Wed, 08 Jun 2016
जिला प्रशासन ने पंचायत वार शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तिथि को निर्धारित कर दिया गया। पूरा शपथ ग्रहण कार्यक्रम 23 जून से 27 जून तक चलेगा। पांच दिनों के इस कार्यक्रम के दौरान सभी 234 पंचायत व इतने ही ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद उसी दिन उप मुखिया व उप सरपंच पद का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पंचायत व ग्राम कचहरी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व चुनाव का कार्य प्रखंड मुख्यालय में कराने का निर्देश जारी किया है। सभी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारियों को इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहने को कहा गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिनों के इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पहले दिन कुल 51 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत के सदस्य व ग्राम कचहरी के सदस्य को शपथ दिलाया जाएगा। शपथ ग्रहण के तत्काल बाद उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव होगा। पूरे चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह के दौरान निर्वाचित प्रतिनिधियों को छोड़कर किसी भी बाहरी व्यक्ति को निर्धारित स्थान पर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। शपथ ग्रहण व निर्वाचन के दौरान निर्धारित स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।
कब किस पंचायत के जनप्रतिनिधि का होगा शपथ
* 23 जून को कटेया प्रखंड के रुद्रपुर व अमेया, विजयीपुर प्रखंड के जगदीशपुर, खिरीडीह व सरुपाई, भोरे प्रखंड के छठियांव, कोरेया व हरदियां, हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार, फत्तेहपुर, खैरटिया, एकडंगा व कुसौंधी, उंचकागांव प्रखंड के जमसड़, त्रिलोकपुर व लुहसी, फुलवरिया प्रखंड के बैरागी टोला, गिदहां व चमारीपट्टी, पंचदेवरी प्रखंड के महुअवां व कुईसा खुर्द, कुचायकोट के संगवाडीह, पुरखास, बड़हरा, कुचायकोट, सिसवां व बलिवन सागर, थावे प्रखंड के इन्द्रवां एबादुल्लाह, बरारी जगदीश व सेमरा, मांझा के पैठानपट्टी, देवापुर शेख पूर्दिल, अमदापुर तथा सिपाह खास, बरौली प्रखंड के महोदीपुर पकड़िया, देवापुर, सोनवर्षा व बतरदेह, सिधवलिया प्रखंड के शेर, बखरी तथा जलालपुर कला एवं बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी, खैरा आजम, रेवतिथ तथा सिरसा मानपुर पंचायत।
24 जून को इन पंचायतों का शपथ ग्रहण
* 24 जून को कटेया प्रखंड के गौरा व भेडि़या, विजयीपुर प्रखंड के पगरा, बेलवा, नौतन व चौमुखा, भोरे प्रखंड के चकरवां खास, गोपालपुर व बगहवां मिश्र, हथुआ प्रखंड के सेमरांव, पंचफेड़ा, चैनपुर, बरी रायभान तथा बरी इसर, उंचकागांव प्रखंड के झीरवां, उंचकागांव व बैरिया दुर्ग, फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार, फुलवरिया तथा पकौली बदो, पंचदेवरी प्रखंड के सिकटियां व मझवलिया, कुचायकोट प्रखंड के सेमरा, विक्रमपुर, सोनहुला गोखुल, तिवारी मटिहनिया, दुर्ग मटिहनिया व कला मटिहनिया, थावे प्रखंड के विदेशी टोला व वृन्दावन, मांझा प्रखंड के बंगरा, प्रतापपुर, साफापुर व बथुआ, गोपालगंज प्रखंड के जादोपुर, एकडेरवां व जादोपुर दुखहरण, बरौली प्रखंड के सरफरा, रामपुर, नवादा चांद, कहला व मोगल बिरैचा, सिधवलिया प्रखंड के बुधसी, बुचेया तथा लोहिजरा एवं बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम, आजवीनगर, चमनपुरा, कतालपुर व धर्मवारी पंचायत।
25 जून को इन पंचायतों का शपथ ग्रहण
* 25 जून को कटेया प्रखंड के रामदास बगही व पटखौली, विजयीपुर प्रखंड के भरपुरवां, मझवलिया व घाट बंधौरा, भोरे प्रखंड के सिसई, भोरे व डुमर नरेन्द्र, हथुआ प्रखंड के सोहागपुर, सिंगहा, हथुआ, रतनचक एवं बरवां कपरपुरा, उंचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे, हरपुर तथा सांखे खास, फुलवरिया प्रखंड के चुरामनचक, गणेश डुमर व मजिरवां कला, पंचदेवरी प्रखंड के सेमरिया व भगवानपुर, कुचायकोट प्रखंड के बनकटा, अहिरौली दुबौली, ढोढ़वलिया, भोपतापुर, सल्लेहपुर, टोला सिपाया व रामपुर माधो, थावे प्रखंड के जगमलवां व एकडेरवां, मांझा प्रखंड के शेख परसा, कर्णपुरा, गौसियां व छवहीं तक्की, गोपालगंज प्रखंड के तिरबिरवां, भितभेरवां व बसडीला, बरौली प्रखंड के कल्याणपुर, माधोपुर, बेलसंड, सरेया नरेन्द्र व सलेमपुर पश्चिमी, सिधवलिया प्रखंड के सुपौली, करसघाट व कुशहर तथा बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली दक्षिण, दिघवा दुबौली उत्तर, जगदीशपुर, बंधौली बनौरा व उसरी पंचायत।
26 जून को इन पंचायतों का शपथ ग्रहण
* 26 जून को कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर व करकटहां, विजयीपुर के अहियापुर व कुटियां, भोरे प्रखंड के खदहीं, रकबा, हुस्सेपुर व कल्याणपुर, हथुआ प्रखंड के कांधगोपी, मछागर जगदीश, मछागर लछीराम व संवरेजी, उंचकागांव प्रखंड के परसौनी खास, नवादा परसौनी व दहीभाता, फुलवरिया प्रखंड के कोयलादेवा व कररिया उर्फ बहरी, पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव व बनकटियां, कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर, मठिया हरदो, अहियापुर, बखरी, सासामुसा व सिरिसियां, थावे प्रखंड के रामचन्द्रपु व लछवार, मांझा के जगरनाथा, मधु सरेया, कोईनी व भैसहीं, गोपालगंज प्रखंड के कोन्हवां, चौरांव व कठघरवां, बरौली प्रखंड के सलेमपुर पूर्वी, हसनपुर, खजुरिया, पीपरा व सदौवा, सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया व अमरपुरा तथा बैकुंठपुर प्रखंड के चिउंटहां, बांसघाट मसुरिया, बंगरा व हमीदपुर पंचायत।
27 जून को इन पंचायतों का शपथ ग्रहण
* 27 जून को कटेया प्रखंड के बैरियां, बेलही खास व पड़रिया, विजयीपुर प्रखंड के मुसेहरी, भोरे प्रखंड के बनकटा जगीरदारी, लामीचौर, डोमनपुर व जगतौली, हथुआ प्रखंड के जिगना जगरनाथ, मटिहानी नैन व छाप उंचकागांव प्रखंड के बलेसरा व महैचा, फुलवरिया प्रखंड के मांझा गोसाई, पंचदेवरी प्रखंड के मगहिया, कुचायकोट प्रखंड के मतेया खास, रामपुर खरेया, उंचकागांव, बंगालखाड़, खजुरी व बनतैल, थावे प्रखंड के धतिवना व फुलुगनी, मांझा प्रखंड के निमुईयां, पुरैना, मांझा पूर्वी व मांझा पश्चिमी, गोपालगंज प्रखंड के जगीरी टोला, खवाजेपुर व मानिकपुर, बरौली प्रखंड के बघेजी, लड़ौली, महम्मदपुर निलामी व विशुनपुरा, सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराहीं व महम्मदपुर तथा बैकुंठपुर प्रखंड के गम्हारी, फैजुल्लाहपुर, बखरी व प्यारेपुर पंचायत।