Fri, 22 Apr 2016
कोर्ट के साथ ही न्यायालय परिसर में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही थावे दुर्गा मंदिर व थावे जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा को लेकर आयोजित जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश जारी किया गया।
जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी रवि रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सुरक्षा समिति की बैठक में छपरा, आरा, तथा मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालयों में हाल के दिनों में हुई घटनाओं के मद्देनजर जिला व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान व्यवहार न्यायालय के अनावश्यक गेटों को बंद करने तथा मुख्य गेट पर डोर मेटल डिक्टेटर लगाने के साथ ही फ्रेसकिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जरुरत के अनुसार पुलिस बल की तैनाती के अलावा सुरक्षा के लिहाज से न्यायालय परिसर में सीसी कैमरा तथा वाच टावर लगाने का निर्णय लिया गया। कलेक्ट्रेट की सुरक्षा की समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी कैमरे के अलावा नाइट वाच गार्ड तथा रात्रि गश्त में कलेक्ट्रेट पर ध्यान रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में थावे जंक्शन की सुरक्षा पर भी मंथन किया गया। साथ ही यहां की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक के अलावा पुलिस अधीक्षक राजकीय रेलवे से भी अनुरोध करने का निर्णय लिया गया। थावे दुर्गा मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में मिली कमियों को अविलंब दूर करने का निर्णय लिया गया।
थावे मंदिर को लेकर लिए गये ये निर्णय
* प्रवेश द्वार को छोड़ मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग।
* मंदिर में लगेगा डोर मेटल डिटेक्टर।
* सीसी कैमरा से मानेटरिंग को तैनात होंगे कर्मी।
* मुख्य पथ से मंदिर तक लगेगा स्ट्रीट लाइट।
* मंदिर न्याय समिति के कमरे के उपर लगेगा सुरक्षा वाच टावर।
* मंदिर के आसपास के दुकानदारों के चरित्र का सत्यापन।
* पुजारियों के चरित्र का भी होगा सत्यापन।
* वाच टावर सह नियंत्रण कक्ष की स्थापना।
* मंदिर परिसर में लगाए जाएंगे सोलर लाइट।
* त्योहार के समय मंदिर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की होगी जांच।
* मंदिर में तैनात हरेक कर्मी व पुजारी को जारी होगा पहचान पत्र।
* थावे मंदिर के पास की जाएगी अग्निशमन दल की व्यवस्था।