बिहार के गोपालगंज में कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने ट्रक को जब्त कर उसमें छिपाकर रखे 80 पॉकेट गांजा जब्त किया.
बरामद किये गये गांजे का वजन 150 किलो है. यह कार्रवाई शनिवार को तड़के नगर थाना के कोंहवा मोड़ के पास एनएच 28 पर की गयी. हांलाकि इस दौरान ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कस्टम अधीक्षक शक्ति सिंह के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली की ट्रक में छुपाकर गांजा की तस्करी की जा रही है.
सूचना में आधार पर नगर कोंहवा मोड़ के समीप एनएच 28 पर ट्रक का पीछा किया गया और जब ट्रक नम्बर BR 28 L 4551 की तलाशी ली गयी तो उसमें गांजा के 80 पैकेट मिले. कस्टम निरीक्षक ताहिर युनुस के मुताबिक ट्रक मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.
कस्टम इंस्पेक्टर के मुताबिक जब्त किये गए गांजा की कीमत करीब 7 लाख रूपये है. यह गांजा कहां से कहां ले जाया जा रहा था. इसकी जांच की जा रही है.
बरामद किये गये गांजे का वजन 150 किलो है. यह कार्रवाई शनिवार को तड़के नगर थाना के कोंहवा मोड़ के पास एनएच 28 पर की गयी. हांलाकि इस दौरान ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कस्टम अधीक्षक शक्ति सिंह के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली की ट्रक में छुपाकर गांजा की तस्करी की जा रही है.
सूचना में आधार पर नगर कोंहवा मोड़ के समीप एनएच 28 पर ट्रक का पीछा किया गया और जब ट्रक नम्बर BR 28 L 4551 की तलाशी ली गयी तो उसमें गांजा के 80 पैकेट मिले. कस्टम निरीक्षक ताहिर युनुस के मुताबिक ट्रक मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.
कस्टम इंस्पेक्टर के मुताबिक जब्त किये गए गांजा की कीमत करीब 7 लाख रूपये है. यह गांजा कहां से कहां ले जाया जा रहा था. इसकी जांच की जा रही है.