राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैतृक गांव फुलवरिया में स्थित पावर सब स्टेशन पर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन व नारेबाजी की. बिजली की कटौती से उपभोक्ता आक्रोशित थे और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उपभोक्ताओं के प्रदर्शन के कारण पावर सब स्टेशन में अफरातफरी मच गयी.
प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं, प्रदर्शनकारियों में शामिल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भतीजे व राजद नेता नीतीश कुमार यादव व राजद छात्र नेता लवकुश यादव ने आरोप लगाया कि जबसे सत्ता गयी है, तब से फुलवरिया से बिजली गुल है. उपभोक्ताओं का कहना था कि एक तरफ दीपावली व महापर्व छठ में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली देने का सरकार दावा कर रही है और दूसरी तरफ यहां बिजली ही नहीं मिल रही है.
प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं, प्रदर्शनकारियों में शामिल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भतीजे व राजद नेता नीतीश कुमार यादव व राजद छात्र नेता लवकुश यादव ने आरोप लगाया कि जबसे सत्ता गयी है, तब से फुलवरिया से बिजली गुल है. उपभोक्ताओं का कहना था कि एक तरफ दीपावली व महापर्व छठ में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली देने का सरकार दावा कर रही है और दूसरी तरफ यहां बिजली ही नहीं मिल रही है.
बिजली कंपनी के अधिकारी जानबूझ कर फुलवरिया में बिजली कटौती कर रहे हैं. बाद में थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने बिजली कंपनी के एसडीओ जितेंद्र कुमार से बात की और एसडीओ द्वारा दिये गये आश्वासन से लोगों को अवगत कराया. इसके बाद उपभोक्ता शांत हुए.
प्रदर्शनकारियों में सुमंत कुमार सिंह, बबलू सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, मनीष कुमार राय, बद्री विशाल चौधुर, अशोक चौधरी, सोनू आलम, विशाल सिंह, अनूप कुमार उर्फ मेलु, इमरान अहमद, गुफरान अहमद आदि शामिल थे.