Gopalganj News: कागज में सिमट गया अग्नि सुरक्षा सप्ताह

Thu, 21 Apr 2016

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा घोषित बाढ़ सुरक्षा सप्ताह कागज में ही सिमट गया है। 14 अप्रैल से शुरू हुए इस सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम लोगों को आग से बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। इस अवधि में आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय दिखा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग ने 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया था। इसके तहत कई बिन्दुओं पर आपदा प्रबंधन विभाग ने संकल्प जारी करते हुए प्रत्येक इलाके में लोगों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने का दिशानिर्देश विभाग ने जारी किया था। इस सुरक्षा सप्ताह के तहत आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों के बारे में आम लोगों को बताने के साथ ही बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताना था। इसके तहत लोगों को पूरी तरह से जागरुक किया जाना था। हद तो यह कि यहां पूरा कार्यक्रम पत्राचार तक ही सिमट कर रह गया। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में कनीय अधिकारियों को पत्र तो जरुर लिखा। लेकिन आग लगने के बाद की स्थिति से निबटने के लिए किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। ऐसे में लोग आग से बचाव को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियों से वंचित रह गये।

प्रत्येक पंचायत में आयोजित होना था कार्यक्रम

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत गांव के लोगों को विशेष तौर पर जानकारी उपलब्ध करानी थी। खास तौर पर घरों में आग लगने से बचाव के लिए फूस के घरों में सुरक्षा के उपायों के साथ ही गर्मी के मौसम में खाना बनाने का कार्य आठ बजे तक पूर्ण कर लेने, आग लगने की स्थिति में बचाव के तौर तरीकों को बताया जाना था। अलावा इसके खलिहान में आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों की भी जानकारी आम लोगों को दी जानी थी।

Ads:






Ads Enquiry