Wed, 18 May 2016
प्रखंड के चौदह विद्यालय के बच्चे आज भी एमडीएम से वंचित हैं। इस संबंध में प्रखंड एमडीएम प्रभारी धर्मवीर प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 87 विद्यालय हैं। इनमें एमडीएम संचालित विद्यालयों की संख्या 73 है। इन विद्यालयों में एमडीएम का संचालन पूर्ण रूप से किया जाता है। चौदह विद्यालय अब भी एमडीएम योजना से वंचित है। इनमें नवसृजित प्राथमिक विद्यालय साफी, नवसृजित प्राथमिकी वेदौली, अहिरौली मुसहर टोली आदि विद्यालय हैं। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में भी एमडीएम चालू करने की पहल की गई है।