Wed, 18 May 2016
सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या करने के विरोध में बुधवार को मीडिया हाउस के बैनर तले युवाओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान पत्रकार की हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी होती रही। शहर के जंगलिया मोहल्ला स्थित मीडिया हाउस के कार्यालय से निकला विरोध मार्च अंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक, मौनिया चौक, पोस्टऑफिस चौक से होकर गुजरा। विरोध मार्च में नौशाद अली, असगर, शफकत मिशाल, पप्पू कुमार, रितेश सिंह, सोनू सिंह, तारकेश्वर कुमार, रबिश कुमार, आशुतोष यादव, विक्की कुमार, सैफ अली, शाहिद मन्नान, तबरेज, मुजफ्फर इमाम सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।