Wed, 18 May 2016
प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में घुस कर दो शिक्षकों ने प्रखंड संसाधनकर्मी अजय कुमार साह को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान अनुपस्थिति विवरणी फाड़ कर तीन हजार रुपये भी छीन लिया गया। इस घटना को लेकर जिगना गोपाल निवासी गांव निवासी बीआरसीकर्मी अजय कुमार साह ने मटिहानी उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षक रामायण प्रसाद यादव तथा नारापट्टी राजकीय प्राथमिक मकतब के शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि इन दोनों शिक्षकों के खिलाफ जांच रिपोर्ट आई थी। इससे आक्रोशित होकर शिक्षकों ने इस घटना को अंजाम दिया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।