ट्रेन से कटकर ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारी की मौत

Mon, 06Feb 2017
शनिवार की रात्रि पूर्वोत्तर रेलवे के हथुआ यार्ड में ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी की मौत मालगाड़ी से कटकर हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला के जहांगीराबाद थाना के बिबियापुर गांव के नंदकिशोर यादव (59) हथुआ यार्ड में ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच सिवान से आ रही मालगाड़ी की चपेट में वे आ गए। इस घटना में उसके दोनों पैर घुटने के नीचे मालगाड़ी से कट गया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना हथुआ स्टेशन मास्टर ने थावे जी आर पी को दी। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि मृत कर्मी रेल कंस्ट्रक्शन विभाग में खलासी के पद पर कार्यरत था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मृत कर्मी के परिजनों को दे दी गई है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry