Mon, 06Feb 2017
आगामी 14 फरवरी से प्रारंभ होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के कुल 16 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों पर 39 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। प्रशासनिक तौर पर परीक्षा की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इस बार की भी परीक्षा में सभी केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग में बैठकों का दौर जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत वर्ष की ही तरह इस साल भी इंटर की परीक्षा के दौरान विशेष तौर पर चौकसी रखी जाएगी। परीक्षा के लिए वीक्षक की तैनाती से लेकर अन्य तमाम कार्य को बेहतर तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीइओ ने दिशानिर्देश जारी किया है। गत वर्ष की अपेक्षा इस साल परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शिक्षा विभाग ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से ही परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। डीइओ ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर प्रत्येक केंद्र पर उपस्कर आदि की उपलब्धता की समीक्षा करने के बाद तमाम कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है। डीइओ अशोक कुमार ने बताया कि इस बार की परीक्षा में पांच फीट के बेंच पर दो तथा छह फीट के बेंच पर तीन परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चार केंद्र पर उड़नदस्ता टीम की तैनाती की जाएगी। अलावा इसके प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे।
लगाए जाएंगे एक हजार वीक्षक
परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए इस बार बनाए जा रहे 16 परीक्षा केंद्रों पर करीब एक हजार वीक्षकों को तैनात किया जाएगा। वीक्षकों को परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त करने का कार्य शिक्षा विभाग में प्रारंभ कर दिया गया है। लेकिन इस कार्य में पूर्ण रूप से गोपनीयता रखने के निर्देश दिए गए हैं।
दोनों अनुमंडलों में आठ-आठ परीक्षा केंद्र
इंटर की परीक्षा के दौरान गोपालगंज तथा हथुआ अनुमंडलों में आठ-आठ परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सदर अनुमंडल में कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज, अंबेदकर भवन, एसआरडी इव¨नग कॉलेज, डीएवी हाई स्कूल, वीएम हाई स्कूल, एमएम उर्दू हाई स्कूल, एसएस बालिका हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अलावा इसके हथुआ प्रखंड में गोपेश्वर कॉलेज, साहू जैन हाई स्कूल, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद हाई स्कूल, इंपिरियल हाई स्कूल, अंबेदकर आवासीय स्कूल हथुआ, मीडिल स्कूल बरवां कपरपुरा, शिवप्रताप हाई स्कूल हथुआ तथा आदर्श कन्या मीडिल स्कूल हथुआ शामिल हैं।
कहते हैं डीइओ
इंटरमीडिएट की परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर तमाम चिन्हित किए गए केंद्रों पर उपस्कर आदि को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की जा चुकी है। प्रत्येक केंद्र पर उपस्कर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं हो।
अशोक कुमार
जिला शिक्षा पदाधिकार