स्वास्थ्य शिविर में हुई 50 लोगों की जांच

जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज के तत्वावधान में भोरे प्रखंड के रकबा पंचायत भवन पर विधिक जागरूकता शिविर के साथ-साथ नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया, जिसकी अध्यक्षता सिविल कोर्ट के गोपालगंज के सब जज-4 विजय कृष्ण सिंह ने की. इसमें बच्चों से संबंधित होनेवाले अपराधों के साथ-साथ सामान्य कानूनी जानकारी दी गयी.

इसके अलावा चिकित्सीय कानूनी अधिकारों के बारे में लोगों को बताया गया. इस अवसर पर आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी गयीं. सभी जांच डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने की. मंच का संचालन अधिवक्ता अबूल खैर ने किया. मौके पर लोक अदालत के सहायक अजय कुमार सिंह, मुखिया सोना देवी, पंचायत सचिव कैलाश कुशवाहा, ग्राम कचहरी सचिव रीना कुशवाहा के साथ-साथ कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. अगले रविवार को डोमनपुर पंचायत भवन पर विधिज्ञ जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Ads:






Ads Enquiry