Gopalganj News: पत्नी को पीट रहा था पुत्र,बचाने गए पिता तो घोंपा चाकू

Sat, 6Agust 2016

मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप मठिया गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता को बचाने पहुंची मां व पत्‍‌नी की भी पिटाई करने के बाद युवक घर से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर गुरुवार की शाम जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप मठिया गांव का राकेश राम अपनी ही पत्‍‌नी की बेवजह पिटाई कर रहा था। बहू की पिटाई होता देख राकेश राम के पिता सुदर्शन राम तथा उनकी मां रमावती देवी बहू को बचाने के लिए उसके कमरे में चले गए। जब पिता व मां ने बहू की पिटाई करने से पुत्र को रोकने का प्रयास किया तो पुत्र राकेश राम अपने ही पिता पर चाकू लेकर झपट पड़ा। उसने पिता के शरीर पर कई स्थानों पर चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब सुदर्शन राम घायल होकर जमीन पर गिर पड़े तो उसने अपनी मां रमावती देवी व पत्‍‌नी की भी बेरहमी से धुनाई कर दी तथा मौका देखकर भाग निकला। तीनों घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। रमावती देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश राम को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। मीरगंज थाने की पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस मामले में आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर दिया जाएगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry