Gopalganj News: केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचा मामला

Sat, 6Agust 2016

शहर के हजियापुर मोड़ पर एनएच 28 पर ओवर ब्रिज बनाने का मामला अब केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पास पहुंच गया है। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने हजियापुर में ओवर ब्रिज बनाने की मांग सांसद जनक राम से की थी। सांसद ने बताया कि लोगों की मांग पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी से मिलकर हजियापुर मोड़ पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। उन्होने बताया कि मंत्री ने इस मांग पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry