Gopalganj News: सिधवनिया बाजार में मारपीट

Sun, 7Agust 2016

थाना क्षेत्र के सिधवनिया बाजार में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र खालगांव निवासी दीपक बैठा अपने घर से सिधवनिया बाजार जा रहे थे। तभी सुरेंद्र यादव उन्हें रोक कर गोली देने लगे। विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में दीपक बैठा के बयान पर थाने में सुरेंद्र यादव के विरुद्ध दलित उत्पीड़न के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry