Gopalganj News: लिपिक पर मुखिया से रिश्वत मांगने का आरोप

Sun, 7Agust 2016

पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित उर्दू अनुवादक सह क्लर्क शेखावत अली पर नवनिर्वाचित मुखिया का हस्ताक्षर का नमूना बैंक में भेजने के लिए दो से तीन हजार रुपया रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शनिवार को हुई पंचायत समिति की बैठक में यह आरोप लगाया गया। बैठक में सदस्य छोटेलाल दास, निलेश कुमार, सिरसा मानपुर के मुखिया प्रतिनिधि धनू पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि नवनिर्वाचित मुखिया का खाता खोलने के लिए प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित उर्दू अनुवादक सह क्लर्क हस्ताक्षर का नमूना बैंक में भेजने के लिए दो से तीन हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। सदस्यों के इस आरोप को विधायक मिथिलेश तिवारी ने पहल कर सीओ तथा एमओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया। यह टीम इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry