मीरगंज में छात्रा का अपहरण, चार पर प्राथमिकी

Fri, 03Feb 2017
मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप मठिया गांव में गुरुवार की सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रही एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर अपहृत छात्रा की मां ने चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि छाप मठिया गांव निवासी एक छात्रा गुरुवार की सुबह अपने घर से शौच के लिए निकली थी। वह अपने घर से कुछ दूर गई थी कि तभी कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि छात्रा के काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किया। इस दौरान उनको पता चला कि चार युवकों ने मिलकर छात्रा का अपहरण कर लिया है। इस घटना को लेकर अपहृत छात्रा की मां ने खरजी गांव निवासी ¨प्रस कुमार, छाप मठिया गांव निवासी विनय ¨सह, अशोक ¨सह तथा ओमप्रकाश ¨सह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। अपहृत छात्रा हथुआ स्थित शिव प्रताप स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry