Sat, 04Feb 2017
थाना क्षेत्र के बेलवनवां गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह आठ बजे घने कोहरे के बीच एक ट्रक तथा बाइक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला तथा उनकी बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहा मृत युवती का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक महिला तथा उनकी बेटी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र रूप छाप गांव निवासी अमित कुमार अपनी मां रजली देवी तथा बहन कविता कुमारी को एक बाइक पर बैठा कर थावे दुर्गा मंदिर जा रहे थे। सुबह जब ये लोग घर से निकले तो घने कोहरे के कारण विजिविलटी काफी कम थी। कोहरे के बीच गांव की सड़क से होकर ये लोग एनएच 28 होते हुए थावे जाने लगे। अभी ये लोग कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवां गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक ट्रक से बाइक की भीषण टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही रजली देवी तथा उनकी बेटी कविता कुमारी की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान कोई ट्रक तो कोई टैंकर से बाइक की टक्कर होने की बात बता रहे हैं। पुलिस बाइक को टक्कर मार कर भागे वाहन तथा उसके चालक के बारे में पता लगा रही है।
कई दिन से थावे मंदिर जाने की बना रहे थे योजना
विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रूप छाप गांव निवासी रजली देवी तथा उनकी बेटी कविता कुमारी पिछले कई दिन से थावे दुर्गा मंदिर जाकर मां भवानी का दर्शन करने की योजना बना रही थीं। लेकिन किसी ने किसी कारण से वे थावे दुर्गा मंदिर नहीं जा पा रही थीं। आखिरकार शुक्रवार की सुबह ये लोग थावे दुर्गा मंदिर जाने के लिए अपने घर से निकल पड़े। लेकिन रास्ते में ही मां-बेटी को मौत ने अपनी आकोश में ले लिया। परिजन बता रहे हैं कि रजली देवी तथा उनकी बेटी कविता कुमारी पिछले कई दिन से थावे दुर्गा मंदिर जाकर मां भवानी का दर्शन करने के लिए योजना बना रही थीं। लेकिन किसी ने किसी कारण से वे थावे नहीं जा पा रही थी। इस बीच गुरुवार की शाम मां-बेटी ने यह तय कर लिया कि शुक्रवार को हर हाल में थावे दुर्गा मंदिर जाएंगे। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कविता कुमारी ने अपनी मां रजली देवी तथा भाई अमित कुमार को जगा कर उन्हें थावे मंदिर चलने के लिए कहा। इसके बाद रजली देवी, उनकी बेटी कविता कुमारी तथा भाई अमित कुमार स्नान करने के बाद सुबह साढ़े छह बजे एक बाइक पर बैठकर थावे दुर्गा मंदिर जाने के लिए निकले। सुबह घना कोहरा था, जिससे देखते अमित कुमार का मन हिचका था। लेकिन मां तथा बहन की इच्छा को देखते हुए वे अपनी गांव की सड़क से एनएच पकड़ कर थावे दुर्गा मंदिर जाने लगे। लेकिन मां-बेटी को यह क्या पता था कि घर से निकलने के बाद भी मां भवानी का दर्शन नहीं कर पाएंगे। सुबह आठ बजे के करीब बेलवनवां गांव के समीप ये लोग पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही रजली देवी तथा उनकी बेटी कविता कुमारी की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अमित कुमार का इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। युवक की हालत नाजुक बताई जाती है।