- दुकान से घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- लैपटॉप व अन्य सामान लेकर फरार हो गए अपराध
हथुआ- कुसौंधी पथ पर मीरगंज थाना क्षेत्र के ¨सगहा मोड़ के समीप पुलिया के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने भोजपुरी गायक विजय बिहारी की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपराधी गायक का लैपटॉप तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसी बीच गायक की हत्या करने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के सिमराव पंचायत के मुड़ गांव निवासी हरिराम चौधरी के पुत्र विजय कुमार यादव उर्फ विजय बिहारी इलाके के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक थे। इनकी मीरगंज नगर के हथुआ- शनिचरा मोड़ के समीप मां सीरीज कैसेट नाम से स्टूडियो थी। शनिवार की रात करीब नौ बजे विजय बिहारी अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी ये ¨सगहां मोड़ के समीप स्थित पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने इनकी बाइक रोककर गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी लैपटॉप सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। गायक की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिलने पर मीरगंज इंस्पेक्टर बीपी आलोक तथा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि गायक की गोली मार कर हत्या करने की जानकारी होने के बाद उग्र ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह मृतक का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। गायक की हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
क्या कहते है मीरगंज थानाध्यक्ष
हत्या की सभी पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। घटना को देख कर ऐसा लगता है कि लूटपाट करने का उद्देश्य अपराधियों का नही है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
रामसेवक रावत, थानाध्यक्ष, मीरगंज