बथुआ बाजार के सेल्समैन के साथ मारपीट, रूपये छीने

कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में बथुआ के एक सेल्समैन को बकाया पैसे मांगने पर मारपीट कर घायल कर दिया और सात हज़ार रूपये छीनकर फरार हो गए।
प्राप्त सूचना के अनुसार फुलवरिया थाना के हाथीखाल निवासी राजेश साह बथुआ बाजार स्थित एक व्यवसायी के यहाँ सेल्समैन का काम करता है, उसी सिलसिले में वो जमुनहा के प्रभु केसरी से बकाया पैसे की लेनदारी के लिए आया हुआ था।

पैसे मांगने के विवाद पर प्रभु केसरी सहित पांच अन्य ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और पास में रखे रूपये लेकर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Ads:






Ads Enquiry