मीरगंज के पास बसडीला में सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव बरामद

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के
समीप एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला. सीने पर ज़ख्म का निशान था. ज़ख्म देखकर गोली मारने का अंदेशा हो रहा था. गुज़र रहे स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना मीरगंज
थाना को दी. सुचना मिलते ही मीरगंज थाना घटना स्थल
पर पहुच मृत अज्ञात युवक का शव अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बारे में पुलिस का कहना है की यह प्रथम दृष्टया से
गोली कांड का मामला लग रहा है. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया लगता है.
फिलहाल मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
जिले में क़ानून व्यवष्था पूरी तरह लड़खड़ा गयी है लगातार दो दिनों में दो हत्याओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.
Ads:






Ads Enquiry