Tue, 14 Jun 2016
कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई बैठक में खाद्य सुरक्षा को पूरी तरीके से लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान राशन कार्ड के सत्यापन तथा डाटा संग्रहण को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि खाद्य सुरक्षा से जुड़े सभी उपभोक्ताओं का बैंकों खाता, आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा, ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि का सीधे लोगों तक पहुंच सके। बैठक में गांव के सभी लाभुकों तक पहुंचकर राशन कार्ड का सत्यापन करने तथा डाटा संग्रह करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन, बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ अमित कुमार रंजन, बीइओ हरेंद्र दुबे, बीएओ हौसला तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा से जुड़े कर्मी मौजूद थे।