Fri, 10 Jun 2016
कुचायकोट प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया तथा सरपंच के शपथ ग्रहण करने की तिथि निर्धारित करने के साथ ही उप मुखिया तथा उप सरपंच के चुनाव को लेकर तिथि भी घोषित कर दी गई है। आगामी 23 जून से 27 जून तक प्रखंड के 31 पंचायतों के मुखिया और सरपंच शपथ ग्रहण करेंगे। इस दौरान उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव भी होगा। शपथ ग्रहण के दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दृष्टि पाठक मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी 31 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण प्रखंड मुख्यालय पर ही आयोजित होगा और प्रत्येक पंचायत के चुनाव के लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। चार दिनों तक प्रत्येक दिन छह पंचायतों का शपथ ग्रहण होगा। जबकि एक दिन 25 जून को सात पंचायतों का शपथ ग्रहण और चुनाव कार्य संपन्न होगा। इस क्रम में 23 जून को सिसवां, बलिवन सागर, संगवाडीह, पुरखास, बड़हरा तथा उचकागांव पंचायत, 24 जून को सेमरा, विक्रमपुर, सोनउला गोखुल, मटिहनिया तिवारी, दुर्ग मटिहनिया तथा मटिहनिया कला पंचायतों का शपथ ग्रहण होगा। वहीं 25 जून को वनकता, अहिरौली दुबौली, ढ़ोढवलिया, भोपतापुर, सलेहपुर, टोला सिपाया और रामपुर माधो पंचायतों का शपथ ग्रहण होगा। 26 जून को जलालपुर, मठिया हरदो, अहियापुर, बखरी, सासामुसा और सिरिसिया पंचायत तथा अंतिम दिन 27 जून को मतेया खास, रामपुर खरेया, उचकागांव, बंगाल खां, खजुरी तथा बनतैल पंचायत का शपथ ग्रहण और चुनाव का कार्य संपन्न होगा।