एएसआइ का शव पहुंचने से बैकुंठपुर में मातम

Sat, 19Feb 2017
पटना से शनिवार को हादसे में मरे एएसआइ का शव उनके पैतृक गांव पहुंचने से माहौल गमगीन हो गया। बाद में ग्रामीणों की भारी मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जाता है कि प्रखंड के बैकुंठपुर गांव निवासी रंजन कुमार प्रसाद हाजीपुर के महुआं थाना में एएसआई के पद पर तैनात थे। बीस दिन पूर्व गश्ती के दौरान ये हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज पटना में चल रहा था। इस बीच शुक्रवार को उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। अंतिम संस्कार में बैकुंठपुर पुलिस, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राय, मुखिया धनंजय, प्रमुख पति प्रदीप कुमार, दीपक कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश ¨सह व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry