Fri, 08 Jul 2016
बैकुंठपुर प्रखंड के गम्हारी गांव के समीप स्थित पोखरा की जमीन कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे इस गांव के दो पक्ष के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। ऐसी स्थिति को देखते हुए गम्हारी पंचायत के पूर्व मुखिया अजय प्रसाद ने सीओ को आवेदन देकर पोखरे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने सीओ को बताया कि गम्हारी गांव में आम गैरमजरूआ सरकारी पोखरा की जमीन पर गांव के कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। जेसीबी लगाकर पोखरे को भरवाया जा रहा है। जिससे गांव के दो पक्ष के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि इस पोखरा को मनरेगा के तहत सौंदर्यीकरण के लिए चयनित किया जा चुका है। उन्होंने अतिक्रमण कर पोखरा भरवाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बैकुंठपुर प्रखंड के गम्हारी गांव के समीप स्थित पोखरा की जमीन कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे इस गांव के दो पक्ष के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। ऐसी स्थिति को देखते हुए गम्हारी पंचायत के पूर्व मुखिया अजय प्रसाद ने सीओ को आवेदन देकर पोखरे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने सीओ को बताया कि गम्हारी गांव में आम गैरमजरूआ सरकारी पोखरा की जमीन पर गांव के कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। जेसीबी लगाकर पोखरे को भरवाया जा रहा है। जिससे गांव के दो पक्ष के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि इस पोखरा को मनरेगा के तहत सौंदर्यीकरण के लिए चयनित किया जा चुका है। उन्होंने अतिक्रमण कर पोखरा भरवाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।