,

Gopalganj News: चौतरफा विकास हमारी प्राथमिकता : तेजस्वी

Sun, 17 Apr 2016

थावे महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सूबे का चौतरफा विकास हमारी प्राथमिकता होगी। सरकार सात निश्चय पर तेजी से अमल करेगी। सरकार बेरोजगार युवकों को प्रति माह एक हजार रुपये देगी। जबकि छात्रों को चार लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाएगा।

महोत्सव को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार को लोगों ने चुना है। सरकार आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गोपालगंज मेरा गृह जिला है। इस जिले में मेरा लगाव है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में शराब बंदी को लागू किया है। इस सरकार ने पहली बार महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि 55 से 60 प्रतिशत आबादी युवा वर्ग की है। ऐसे में सरकार ने छात्र-छात्राओं को चार लाख का क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय लिया है। जबकि बेरोजगारों को एक हजार भत्ता प्रति माह दिया जाएगा। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री के महोत्सव में पहुंचने पर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने काफी टेबल बुक का लोकार्पण किया। इस मौके पर कला व संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम, विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू के अलावा एसपी रविरंजन, एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry