Sun, 05March 2017
दहेज में नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर शादी के दो साल बाद नाजनीन परवीन उर्फ रानी को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद महिला थाना पहुंची पीड़िता ने अपने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक निवासी मोहम्मद असलम की पुत्री नाजनीन उर्फ रानी की शादी साल 2015 में सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव के इरशाद खान में साथ हुई। शादी के बाद ससुराल जाने पर नाजनीन को उसके पति व ससुराल के लोगों ने दहेज में नकदी की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कुछ समय तक वह ससुराल के लोगों की प्रताड़ना को झेलती रही। लेकिन इसके बाद भी दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नाजनीन को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकला दिया। इस घटना को लेकर महिला थाना पहुंची नाजनीन ने अपने पति इरशाद खां के अलावा कमरुद्दीन खां, कफील अहमद उर्फ बबलू सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।