तरेया सुजान थानाध्यक्ष सहित चार पर मुकदमा

Tue, 21Feb 2017
यूपी पुलिस द्वारा बिहार की सीमा में प्रवेश कर बस मालिक तथा उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने तथा रंगदारी मांगे के मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के अमरेश शाही ने सीजेएम के न्यायालय में यूपी के तरेया सुजान थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मियों को नामजद आरोपी बनाया है। इस मामले में आगे की सुनवाई मंगलवार को होगी।
कोर्ट में दाखिल वाद में बलथरी गांव के अमरेश शाही ने आरोप लगाया है कि उनकी बस का परिचालन गोरखपुर से किया जाता है। आए दिन उनकी बस से उत्तरप्रदेश के तरेया सुजान थाने की पुलिस द्वारा हफ्ते के रूप में रंगदारी की मांग की जा रही थी। इसी बीच गत सप्ताह तरेया सुजान थाना के दरोगा निर्भय कुमार के अलावा थाने में तैनात वैष्णव ¨सह, भीम यादव तथा चंद्रप्रकाश यादव बलथरी स्थित उनके घर पर पहुंच गए। घर पर आने के बाद पुलिस कर्मियों ने उनके पुत्र नवीन शाही के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। गाली-गलौज का विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने उनके पुत्र के साथ मारपीट की। शोर होने पर जब वे घर से बाहर निकले तो थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ भी मारपीट की तथा पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर उन्हें गोली मारने तक की धमकी दे डाली। घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज नहीं होने पर बस मालिक ने कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल कर न्याय दिलाने की मांग की।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry