Tue, 26 Apr 2016
कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर भठवां मोड़ के पास एक आटो और बाइक में टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। घायलों में दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जबकि घटना में घायल महिला का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक आटो सवारी लेकर कुचायकोट से गोपालगंज की तरफ जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे एक बाइक से भिड़ने के बाद आटो पलट गयी। इस दुर्घटना में बरौली थाना क्षेत्र के चौरांव गांव निवासी राजेश कुमार और गोपालगंज निवासी सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि आटो के पलटने से उसमें सवार तिवारी मटिहनियां गांव की शंभू प्रसाद की पत्नी विनिता देवी घायल हो गयी। तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां बाइक सवार दोनों युवकों की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने आटो और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है।