चोरी करते युवक रंगेहाथ गिरफ्तार

Mon, 20Feb 2017
थाना क्षेत्र के सुपौली गांव स्थित ¨बदा यादव के घर में चोरी करते एक युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बनजरिया गांव के उमेश मिश्रा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुपौली निवासी ¨बदा यादव के घर के लोग शनिवार की रात्रि अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। इसी बीच एक युवक उनके घर में चोरी की नियत से प्रवेश कर गया। इसी बीच परिवार के लोगों की नींद खुल गई। परिवार वालों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उमेश मिश्रा को पकड़ लिया तथा उसे पुलिस को सौंप दिया। घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry