स्नातक पार्ट वन को एडमिट कार्ड नहीं मिलने से मंगलवार को प्रखंड के नेचुआ जलालपुर स्थित महेंद्र दास महाविद्यालय के छात्र उग्र हो गए। उग्र छात्रों ने कार्यालय तथा कमरों में जमकर तोड़फोड़ कर आग लगा दिया। जिससे हजारों की संपत्ति नष्ट हो गई। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस तथा रैप के जवानों ने छात्रों को खदेड़ कर महाविद्यालय परिसर को मुक्त कराया। लेकिन यहां से छात्र भठवां मोड़ पर पहुंच कर एनएच 20 जाम करते हुए प्रदर्शन करने लगे। करीब एक घंटे तक जाम के कारण एनएच पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। इसी बीच पुलिस के जवान छात्रों को समझाते रहे। लेकिन छात्र जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए। जिस पर जवानों ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई। जिसमें दर्जनों छात्र घायल हो गए। लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्र इधर उधर भाग निकले। इस बीच लाठी चार्ज के दौरान वीडियो क्लीप बना रहे एक निजी चैनल के पत्रकार को भी पुलिस कर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी। जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने पत्रकार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि महेंद्र दास महाविद्यालय में बीए पार्ट वन के लगभग सात हजार छात्रों ने फार्म भरा था। मंगलवार को विद्यालय प्रशासन द्वारा एडमिट कार्ड का वितरण किया जाना था। हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक मंगलवार को एडमिट कार्ड लेने पहुंचे महाविद्यालय पहुंच गए। इसी बीच उन्हें पता चला कि मात्र सोलह सौ बच्चों का एडमिट कार्ड आया है।
विश्वविद्यालय द्वारा गलत ढंग से फार्म भरे जाने के कारण बाकी छात्रों का फार्म रिजेक्ट कर दिया है। इस बात की जानकारी लगते ही छात्र उग्र हो गए। छात्रों ने मुख्य कार्यालय समेत कई कमरों में फर्नीचर, अलमारी तथा अन्य सामानों को तोड़ने फोड़ने के बाद कार्यालय में आग लगा दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों को महाविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। सूचना मिलने पर वहां पहुंचे पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों से भीड़ छात्र भिड़ गए। जिस पर जवानों ने छात्रों को वहां से खदेड़ कर महाविद्यालय गेट को बंद करा दिया। बताया जाता है कि महाविद्यालय से खदेड़ जाने के बाद छात्र भठवां मोड़ पर पहुंच गए तथा एनएच को जाम कर दिया। जाम के कारण एनएच पर वाहनों की दो किलोमीटर लंबी कतारें लग गई। इसी बीच सूचना मिलने पर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस व रैप के जवान भठवां मोड़ पहुंचे गए तथा जवानों ने छात्रों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दिया। जिसमें दर्जनों छात्र घायल हो गए। छात्र इधर उधर भागने लगे। इस दौरान एक निजी चैनल के पत्रकार शैलेंद्र श्रीवास्तव को भी रैप के जवानों ने जमकर पीट दिया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि छात्रों के उग्र प्रदर्शन के दौरान कुचायकोट थानाध्यक्ष राजेश कुमार की आंखों में भी चोट आई हैं। छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बल के जवान भठवां से लेकर महाविद्यालय तक गश्त लगा रहे हैं।