झोपड़ी में घुसी कार, मां-बेटी की मौत

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार एक आवासीय झोपड़ी में घुस गई। जिससे घर में बैठी एक महिला तथा उनकी पांच साल की बेटी की कार से कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन उग्र ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर पुलिस को मृतक मां-बेटी का शव सौंपने से इन्कार कर दिया। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनोज कुमार तथा बीडीओ दृष्टि पाठक ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के कारण इसी गांव के एक युवक द्वारा कार चलाना सीखना बताया जाता है। कार चलाना सीख रहा युवक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर गांव निवासी जवाहर राम मंगलवार को काम से बाहर गए थे। इनकी आवासीय झोपड़ी में इनकी पत्नी (28 वर्षीय) मीरा देवी अपने पांच साल की बेटी खुशी कुमारी के साथ घर में थीं। बताया जाता है कि इसी बीच घर के बाहर रास्ते से तेज गति से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर आवासीय झोपड़ी में घुस गई तथा घर में बैठी मां-बेटी को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा मुआवजा की मांग करने लगे इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर शव को पुलिस को सौंपने से इन्कार कर दिया। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ तथा बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। उन्होंने मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने हादसे के चार घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया है कि उनके ही गांव का एक युवक अपने एक रिश्तेदार की कार को चलाना सीख रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर आवासीय झोपड़ी में घुस गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद युवक फरार हो गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry