कुचायकोट गांव में निर्माणाधीन मंदिर को ढहाने के बाद शुक्रवार को हुए बवाल मामले में मुखिया सहित एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने पर ग्रामीण भड़क गए। शनिवार को सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने कुचायकोट बाजार को बंद करा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण प्राथमिकी वापस लेने तथा हास्पिटल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत करा दिया। इसके बाद बाजार की दुकानें खुल गईं।
शुक्रवार को कुचायकोट बाजार के पास एक सरकारी जमीन पर बन रहे मंदिर की दीवार ढहाने दिया गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था। इस दौरान एक दुकान को आग के हवाले करते हुए जमकर रोड़ेबाजी की गई। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्थिति को संभल लिया। इसी मामले में कुचायकोट गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने कुचायकोट पंचायत के मुखिया मोहन प्रसाद, राजेश प्रसाद, गुड्डू साह, राजेश साह, भीम कुशवाहा, शर्मा प्रसाद सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए तथा कुचायकोट बाजार को बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण प्राथमिकी वापस लेने, मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध कराने, हास्पिटल की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। इसके बाद दुकानें खुल गईं। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुखिया ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी
कुचायकोट बाजार में शुक्रवार को हुए उपद्रव तथा बवाल के मामले कुचायकोट पंचायत के मुखिया मोहन प्रसाद ने भी आठ लोगों के खिलाफ हरिजन उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मुखिया ने आरोप लगाया है कि कुचायकोट गांव के कुछ लोगों ने साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के लिए मंदिर में तोड़फोड़ की। जब उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट तथा गाली गलौज की गई। इस मामले में कुचायकोट गांव निवासी नागेंद्र साह, विरेंद्र साह, हरेंद्र साह, छठू साह तथा बांके साह सहित आठ लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।