बेखौफ हो चुके अपराधियों ने जहां-तहां कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आज सुबह अपराधियों ने डेयरी फार्म के संचालक को गोली मार दी और उनके पास से करीब डेढ़ लाख रूपये लूट लिए। घटना गोपालगंज जिले में मंगलवार की सुबह भोरे के पियरौता गांव में घटी है।
पीड़ित डेयरी संचालक का नाम अरुण कुमार यादव है और वो डेयरी के लिए दूध का संग्रहण करते है। उन्हें आज सभी दुग्ध वितरकों के बीच पैसे का वितरण करना था तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी उनकी दुकान में घुस आए और उनपर फायरिंग करते हुए पास में रखे डेढ़ लाख रूपये लूट लिए।
पीड़ित अरुण यादव को दो गोलियां लगी हैं और गंभीर अवस्था में उन्हें  भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। लेकिन डेयरी संचालक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
लूट और फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद सहित कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित संचालक के भाई प्रद्युम्न यादव के मुताबिक बाइक पर सवार दो अपराधी आए, उन्होंने पहले कई राउंड फायरिंग की और उसके बाद गोली मारी और पैसे लेकर  फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry