जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस घटना में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी कृपाशंकर उपाध्याय व शिवशंकर उपाध्याय के बीच भूमि विवाद को लेकर बुधवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक पक्ष से शिवशंकर उपाध्याय व उनकी पत्नी चंदा देवी व दूसरे पक्ष के कृपाशंकर उपाध्याय घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में कृपाशंकर उपाध्याय की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायल आरोपी शिवशंकर उपाध्याय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष विजय ओझा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।