राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मांझा थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के समीप तेज गति से जा रही बस ने स्टेट बैंक की सासामुसा शाखा में तैनात बैंक मैनेजर की कार में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में कार में सवार बैंक मैनेजर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बैंक मैनेजर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के पंडौल थाना के बेलाई गांव के निवासी शैलेंद्र कुमार वर्तमान समय में स्टेट बैक की सासामुसा शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। बुधवार की सुबह वे अपनी कार में सवार होकर अपने पत्नी नीरा देवी के साथ घर से सासामुसा आ रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी कार मांझा थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के समीप एनएच 28 पर पहुंची सामने से आ रही एक बस ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में शाखा प्रबंधक की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार उनकी 46 वर्षीया पत्नी नीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बस व कार में हुई टक्कर के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर बस को कोइनी गांव के समीप पकड़ लिया। इस घटना में घायल शाखा प्रबंधक को ग्रामीणों ने कार से निकालने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। घटना को लेकर थाने में बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।