पुलिस की मौजूदगी में चला अतिक्रमण हटाने का अभियान


मांझा प्रखंड के मांझा पश्चिमी पंचायत के गद्दी टोला गांव में लंबे समय से मौजूद अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को वृहद अभियान चलाया गया। मांझा थानाध्यक्ष की मौजूदगी में चले इस अभियान के दौरान सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटा दिया गया।
जानकारी के अनुसार गद्दी टोला गांव के प्राथमिक मकतब विद्यालय से लेकर आलापुर पुल तक जानेवाली सड़क पर वर्षो से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था तथा सड़क की जमीन पर झोंपड़ी आदि को रखकर रास्ता का अवरूद्ध कर दिया था। इस अतिक्रमण के कारण पथ पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया था। प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण को हटाने के लिए बार-बार के निर्देश के बाद भी ग्रामीणों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था। बताया जाता है कि बुधवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर सीओ राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गए तथा पदाधिकारियों की मौजूदगी में सड़क की जमीन की मापी कराई गई। मापी के बाद अतिक्रमण वाली जमीन को मुक्त कराया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद मुखिया मनोरंजन सिंह को प्राथमिक मकतब से आलापुर तक जाने वाली सड़क का मिट्टीकरण व ईंटीकरण कराने का निर्देश दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry