पहुंचे उपकरण, जल्द प्रारंभ होगा पायलट चैनल का निर्माण

दियारा इलाके के आठ पंचायतों के गंडक नदी के कहर से बचाने की उम्मीदें एक बार फिर दिखने लगी है। मंगलवार को पायलट चैनल निर्माण कार्य में लगने वाले उपकरणों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ होने से लोगों में यह उम्मीद जग गई है कि अगले सप्ताह तक इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
सूत्रों की मानें तो इस पायलट चैनल के निर्माण से दियारा क्षेत्र के आठ पंचायतो के भौगोलिक स्थिति बदल जाएगी। उपकरणों के पहुंचने के साथ ही पायलट चैनल निर्माण की उम्मीद को देखते हुए ग्रामीण खुश दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पायलट चैनल के निर्माण से गंडक नदी अपने मुल धारा मे वापस लौट जाएगी। जिससे ग्रामीणों को नदी के कटाव से मुक्ति मिलेगी। सरकारी दस्तावेज के अनुसार गंडक नदी वर्तमान मे बहाव स्थल से काफी दूर थी। लेकिन नदी की धारा बदलने के कारण सैकड़ों घर व हजारों एकड़ जमीन नदी में समा गई। कटाव के कारण कई गांवों का अस्तित्व ही समाप्त हो गया। ग्रामीण लंबे समय से पायलट चैनल की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। आखिरकार सरकार ने ग्रामीणो के मांग को मानते हुए पायलट चैनल के निर्माण की स्वीकृति दे दिया है। राशि आवंटित होने के साथ ही इसके निर्माण का कार्य भी अगले सप्ताह तक शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry